10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बीस सूत्री समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर निंदा प्रस्ताव

प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति भवन सभागार में समिति अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा की अध्यक्षता में हुई.

Samastipur News:रोसड़ा : प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति भवन सभागार में समिति अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी लाया गया. शिक्षा पर उठाते हुए सदस्यों ने चकमहुली स्कूल की खराब व्यवस्था पर चिंता जताई. शिकायत मिली कि एक ही कक्षा में कई बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. इस पर बीईओ अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र होने के कारण भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति आदेश अब तक नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालय भरत दास मंदिर, आदर्श मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय कट्ठरबन्नी के भवन निर्माण का प्रस्ताव लंबित है. स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सब-सेंटर पर एएनएम की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठा. खैरा स्थित स्वास्थ्य भवन की जर्जर हालत पर सदस्यों ने नाराजगी जताई. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नया भवन बन चुका है, परंतु अभी शिफ्ट नहीं हुआ है. जीविका प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी जायेगी. नये समूह बनाने के लिए 10 महिलाओं का संगठन आवश्यक होगा. पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं के वैक्सीनेशन की जानकारी दी. वहीं लेबर इंस्पेक्टर वेदवती ने बताया कि मजदूरों को श्रमिक कार्ड बनवाने पर कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. स्वाभाविक मृत्यु पर 50 हजार,दुर्घटना से मृत्यु पर 2 लाख एवं बेटी की शादी व मृत्यु पर भी अनुदान का प्रावधान है. चकथात पश्चिम पंचायत के वार्ड 4 में नल-जल योजना की खराब व्यवस्था का प्रस्ताव भी रखा गया. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरदीप कुमार, सदस्य प्रभात कुमार, वैभव रंजन, कृष्णदेव महतो, नजमुल हुदा, निखिल कुमार, अखिलेश गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, कल्पना कुमारी समेत कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel