रोसड़ा . स्थानीय गुदरी चौक पर स्थित शक्तिधाम परिसर में मारवाड़ी सम्मेलन, महिला सम्मेलन एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मां रानीसती दादी का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें कोलकाता से आये भजन कलाकार पंकज जोशी द्वारा मां रानीसती के जीवन वृत को सस्वर मंगलपाठ स्वरूप गाया गया. मंगलपाठ में उपस्थित नारी शक्ति द्वारा पंकज जोशी के साथ गायन कर उत्साहवर्द्धन किया गया. दादी मां का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है. जब अभिमन्यु को चक्रव्यूह में धोखे से मार दिया गया तो अभिमन्यु की गर्भवती पत्नी अंतरा द्वारा सती होने की शपथ लिया तो भगवान कृष्ण ने कहा कि तुम गर्भवती हो इसलिए सती नहीं हो सकती. मगर वह जिद्द पर अड़ी रही. तब श्रीकृष्ण ने वरदान दिया कि द्वापरयुग के समापन से पहले अभिमन्यु तनधन दास और आपका गुरसामल के यहां नारायणी के रूप में पुनर्जन्म होगा. दुश्मन से युद्ध के दौरान तनधन दास जी मृत्यु को प्राप्त हुए और शक्ति स्वरूप बन नारायणी ने शत्रुओं का नाश कर अपने सेवक को चिता तैयारी करने का आदेश दिया और सती हो गई. सती होने के समय उन्होंने सेवक राणा को आदेश दिया कि घोड़ी के साथ भस्म लेकर जाना और जहां घोड़ी रुकेगी वहीं मंदिर बनाना. कलयुग में मुझे तुम्हारे नाम से रानीसती के रूप में पूजा होगी और भक्त मनोवांछित फल पायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार लखोटिया, बिनोद कुमार शर्मा, राजेश कुमार खेमका, नीतेश सर्राफ, राजेन्द्र शर्मा, युवा मंच के मोहित अग्रवाल, केशव लखोटिया, दीपक गोयल, हर्ष चौधरी, शम्भू कनोडिया, राहुल अग्रवाल, श्रवण मुंशी, सुशील अग्रवाल, पंकज जाजोदिया, शिल्पी मुंशी, रेखा शर्मा, स्नेहा लखोटिया, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

