-दिल्ली की उपकार विहार कॉलोनी में माता-पिता के साथ रहता था पंकज खानपुर (समस्तीपुर). दिल्ली ब्लास्ट में मारे गये लोगों में से एक खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर स्थित फतेहपुर वार्ड सात निवासी रामबालक सहनी का पुत्र पंकज सहनी (22) भी शामिल था. यहां सूने पड़े घर पर अकेले बैठे उसके दादा बालेश्वर सहनी ने बताया कि तीन वर्ष पहले वह अपने गांव बड़े भाई की शादी में आया था. उसके माता-पिता दिल्ली में घेवरा मोड़ उपकार विहार कॉलोनी में अपना घर बनाकर रहते हैं. वहीं रोजगार कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. तीन भाई व तीन बहनों में पंकज मंझला था. उन्होंने बताया कि छठ महापर्व में उसका बड़ा भाई संजय सहनी घर आया था. घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. उसका अंतिम संस्कार दिल्ली में कर दिया गया है. इस घटना से गांव के लोगों में भारी मायूसी देखी जा रही है. बताते चलें कि सोमवार को संध्या देश की राजधानी नयी दिल्ली स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या एक के निकट कार में जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई वाहन भी उसकी जद में आ गये. इसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. कई लोग जख्मी हैं. इन्हीं मृतकों में खानपुर के फतेहपुर निवासी पंकज भी शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

