29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

होली के दिन चली गोली, दो लोग हुए जख्मी

थाना क्षेत्र के चपरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर होली के दिन गोली चली. इसमें एक पक्ष के दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोहनपुर . थाना क्षेत्र के चपरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर होली के दिन गोली चली. इसमें एक पक्ष के दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए. जख्मी युवकों की पहचान चपरा गांव के सुखदेव राय के पुत्र पप्पू राय (26) एवं स्व. श्यामबाबू राय के पुत्र दिलीप राय (34) के रूप में हुई है. जख्मी युवकों को परिजनों ने ग्रामीण की सहायता से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां बेहतर चिकित्सा के लिए डॉक्टरों की टीम ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी रंजिश से तनाव बरकरार है. इसे लेकर पुलिस गांव में पहरेदारी कर रही है. घटना को लेकर पुलिस का बताना है कि खूनी रंजिश का कारण दो पक्षों के बीच पूर्व का विवाद रहा है. इसे लेकर होली के दिन गुरुवार को दो पक्ष गांव में होने वाले भोज के दौरान आपस में उलझ गये. नोकझोंक का सिलसिला बढ़ता गया. दूसरे दिन यह मामला गोलीबारी में बदल गयी. एक पक्ष दूसरे की हत्या पर उतारू हो गये. परिणाम स्वरूप चली गोली से एक पक्ष के दो युवक गोली से जख्मी होकर लहूलुहान हो गये. जीवन व मौत से संघर्षरत युवक की चिकित्सा पीएमसीएच में करायी जा रही है. वहीं जख्मी युवक पप्पू राय के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर खूनी रंजिश की घटना पर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है. फर्द बयान में जख्मी पप्पू राय ने बताया है कि वह ग्रामीण चिकित्सक का कार्य करता है. शुक्रवार को ग्रामीण पंकज राय के बुलावे पर वह उसे घर एक बच्चे के इलाज के लिए जा रहा था. इस दौरान महेश राय, संजीव राय, राजीव राय, सुमित राय एवं मंजीत राय ने मिलकर गोली मारी. बीचबचाव करने पहुंचे ग्रामीण दिलीप राय को भी गोली लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel