14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: कोहरे की चादर में लिपटा बिथान, ठंड से थमी रफ्तार

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार बढ़ते कोहरे और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.

बिथान . प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार बढ़ते कोहरे और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण बिथान से बाहर निकलने वाले मार्गों पर वाहनों की रफ्तार मानो थम सी गई है. कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आये. वहीं बाइक और ई-रिक्शा चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ी. पिछले दो दिनों से सूर्य देव बादलों में मानो छिप से गये हैं. धूप नहीं निकलने के कारण ठंड और अधिक बढ़ गई है. सुबह से लेकर शाम तक सिहरन भरी ठंड बनी रहने से लोग घरों से कम निकल रहे हैं. आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए बाजार और चौक-चौराहों पर लोग निजी स्तर पर अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आये. बिथान बाजार में भी ठंड का असर साफ तौर पर देखा गया. ग्राहकों की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही. जिससे स्थानीय दुकानदारों के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. कई दुकानदारों का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय बाजार देर से खुल रहा है. ग्राहक भी कम आ रहे हैं. उधर, ठंड के चलते बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है. लोग गर्म कपड़ों, स्वेटर, टोपी और शॉल का सहारा ले रहे हैं. दिनभर लोग अलाव के आसपास बैठे ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आये. कुल मिलाकर, बिथान प्रखंड में बढ़ती ठंड और घना कोहरा आम लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel