Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे ने टिकट जांच कर्मचारियों के लिए नई बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली शुरू की है. पूमरे में दानापुर मंडल, सोनपुर रेल मंडल में इसकी शुरुआत कर दी गई है. जल्द ही अन्य मंडल में इसकी शुरुआत होगी. रेलवे संचालन के आधुनिकीकरण और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 29 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहली डिजिटल टीटीई लॉबी चालू हो गई है. इससे पहले इस प्रणाली को उत्तर रेलवे के बनारस मंडल, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल, पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल, मध्य रेलवे के सीएसएमटी, पुणे और सोलापुर स्थित टीटीई लॉबी, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल, दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूर मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, दक्षिण रेलवे के मदुरै, पालघाट, त्रिची व पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा लॉबी में इसे लागू किया गया है. इस बाबत सीपीआरओ और सरस्वती चंद्र ने बताया कि नई प्रणाली बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को टिकट परीक्षक लॉबी प्रणाली के साथ एकीकृत करती है. इससे कर्मचारी आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपकरण का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकते हैं. यह छेड़छाड़ रहित, पारदर्शी और गोपनीयता अनुपालन उपस्थिति प्रक्रिया सुनिश्चित करती है जो वास्तविक समय में कार्य घंटों और ड्यूटी स्थिति को सटीक रूप से रिकॉर्ड करती है.
यह है मुख्य उद्देश्य
यह व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि उपस्थिति रिकॉर्ड सटीक और सत्यापन योग्य हों. कर्मचारियों की उपलब्धता और ड्यूटी स्थिति पर रीयल-टाइम डेटा प्रदान करती है, जिससे अधिक कुशल प्रबंधन संभव होता है. कार्य घंटों और लॉबी संचालन की प्रभावी निगरानी प्रदान करती है. सुव्यवस्थित कर्मचारी तैनाती के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनलों और ड्यूटी रोस्टर के साथ एकीकृत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

