Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला स्थित आएनएआर कालेज परिसर में बुधवार की दोपहर बाइक से आये असामाजिक प्रवृति के युवाओं ने हवाई फायरिंग की. हथियार लहराते हुए तेजी से भाग निकले. इसके बाद कॉलेज कैंपस और आसपास दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ. पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार को आरएनएआर कालेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान दोपहर तीन चार बाइक पर सवार कुछ युवक कैंपस में घुस गये और हवाई फायरिंग करते हुए तेजी से बाइक चलाकर भाग निकले. इस संबंध में कालेज के प्रधानाचार्य प्रो डा. दिलीप कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

