Samastipur News:वारिसनगर : वारिसनगर-हथौड़ी पथ के रामपुर-शहरमा चौर के समीप रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दो युवक गम्भीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही बरियारपुर वार्ड 15 निवासी रौशन पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान (30) के रूप में की गई है. घायलों में गांव के ही संजय महतो के पुत्र विनय कुमार (21) व अशोक पासवान के पुत्र विक्की पासवान (30) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वारिसनगर से हथौड़ी की ओर जा रहे थे. इसी बीच रामपुर-शहरमा चौर स्थित यात्री शेड के समीप विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गयी. टक्कर लगते ही तेज आवाज सुन कर अगल-बगल के खेतों में काम कर रहे मजदूर व घायलों के परिजन घटना स्थल पहुंचे. थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा व डायल 112 की टीम के साथ घटना स्थल पहुंची. पीएचसी को इसकी सूचना दी. सभी को एम्बुलेंस से पीएचसी लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ. ड़ी. सिंह ने धर्मेंद्र को देखते ही मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों घायलों की गंभीर स्थिति देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मासूमों के सर से उठा साया
धर्मेंद्र दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में एक सीमेंट के शेफ्टी रिंग बनाने की दुकान में मजदूरी करता था. इसकी पांच संतानों में चार बेटियां व सबसे छोटा एक पुत्र है. अपने पति के मौत की खबर सुनते ही वेवा बन चुकी पत्नी रीना देवी दहाड़ मारकर रोते हुये बरबस बेहोश हो रही है. जिन्हें संभालने आयी महिलाओं के आंसू निकल जा रहे थे.
ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा
इधर, घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा का बताना था कि शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. घटना स्थल से जहां दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त किया गया है. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

