Samastipur News:विद्यापतिनगर : गत रविवार की रात एनएच 122 बी पर बाइक की ठोकर से जख्मी मऊ उत्तर वार्ड पांच के मो. समीम (55) की मौत सोमवार को हो गयी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल मृतक के घर के सामने एनएच को बांस-बल्लियों से घेर आगजनी करते हुए शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. फलस्वरूप इस रूट से गाड़ियों की आवाजाही ठप पड़ गयी. घंटों कड़ी मशक्कत बाद पुलिस व जनप्रतिनिधि ने गुस्साए लोगों को शांत कर सड़क जाम समाप्त कराया. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना को लेकर अज्ञात बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जाता है कि मो हदीस के पुत्र समीम रात्रि में लघुशंका करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज गति से बाइक ने ठोकर मार दी. घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया. जहां मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

