23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिहार की सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल टीम घोषित, रिंकी को सौंपी गई कमान

असम के जोरहाट में 21 से 30 अगस्त तक आयोजित होने जा रही नेशनल सब-जूनियर गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार की बालिका वर्ग की टीम की घोषणा कर दी गई है.

Samastipur News:समस्तीपुर : असम के जोरहाट में 21 से 30 अगस्त तक आयोजित होने जा रही नेशनल सब-जूनियर गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार की बालिका वर्ग की टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम रविवार को समस्तीपुर से रवाना हुई. जानकारी बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी. टीम रवानगी के अवसर पर जिला एथलेटिक संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम उर्फ रिज्जु ने कहा की टीम के चयन हेतू पिछले 8 दिनों से शहर के बनारस स्टेट स्थित खेल मैदान में स्कूल ऑफ सौकर के बैनर तले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन वीमेंस की सीनियर भारतीय खिलाड़ी अंशा कुमारी के नेतृत्व में खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस, तकनीकी कौशल और अनुशासन के आधार पर अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टीम की कमान सिवान की रिंकी कुमारी को सौंपी गई है. मुख्य कैंप समन्वयक रंजन गांधी में बताया कि प्रशिक्षण कैंप के दौरान खिलाड़ियों को भोजन, आवासन सहित विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं. टीम में पिंकी कुमारी, पारो कुमारी, रिंकी कुमारी चौधरी, रंजना कुमारी, संजना कुमार कुशवाहा, रितु कुमारी, प्रिया कुमारी, शम्मा प्रवीण, लक्ष्मी मुर्मू, सिमरन कुमारी, साक्षी सुमन, रानी कुमारी, मानवी कुमारी, अनुष्का कुमारी, अंजलि कुमारी, तानी कुमारी, रिया राज, चंदनी कुमारी, रितिका कुमारी, सबाना खातून के नाम शामिल हैं. अवसर पर वीमेंस फुटबॉल एसोसिएशन बिहार के समन्वयक अज़हर हुसैन, डीएफओ के भोला कुमार, वीरेंद्र कुमार मान्तु, इस्तियाक अहमद, तरुण कुमार, उमेश कुमार राय, कृष्ण ममकी व गिरधर कुमार सहित कई खेल प्रेमी ने टीम को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel