Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भूतेश्वर चौक स्थित एक निजी परिसर में बिहार ड्राइवर महासंघ का प्रखंड स्तरीय कार्यालय खोला गया. उद्घाटन रविवार को संघ के प्रदेश संरक्षक अजीत कुमार मिश्रा, प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, प्रदेश सचिव सुनील कुमार राय, जिलाध्यक्ष मनीष कुमार राय, सचिव लक्ष्मी सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य ने फीता काटकर किया. प्रखंड स्तरीय 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय, सचिव दयानंद राय और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया. समारोह की अध्यक्षता संख्या जिला अध्यक्ष मनीष कुमार राय ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय ने किया. समारोह को प्रदेश संरक्षक अजीत कुमार मिश्रा, प्रदेश प्रभारी उमा शंकर प्रसाद, प्रदेश सचिव सुनील कुमार राय ने ड्राइवर को सही से गाड़ी चलाने, यातायात नियमों का पालन करने व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चलाने की अपील की. इसके बाद प्रदेश संरक्षक ने मौजूद चालकों को नशा, नींद, तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और अपने कमेटी एवं ड्राइवर को सदैव मदद करने का शपथ दिलाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है