Bihar Crime: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में करहे नदी किनारे दफन की गई किशोरी का शव बरामद हुआ है. मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मिट्टी खोद कर लाश को बाहर निकाला है. यह मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने किशोरी के दादा और चाचा को हिरासत में लिया है, जबकि लड़की के पिता और मां अभी फरार हैं. लड़की की पहचान 17 वर्षीय किशोरी प्रीति कुमारी के रूप में हुआ है. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें और ऐसे कुकृत्यों पर नजर रखें.
प्रेम संबंध के कारण हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतका का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. इस कारण परिवार के लोगों ने किशोरी के साथ मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात परिवार के सदस्यों ने लड़की को नदी किनारे बिना किसी को बताए दफना दिया. मंगलवार की सुबह करीब 2 बजे सिंघिया थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती टीम ने नदी में नहाते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे नदी में स्नान कर लौट रहे हैं. पुलिस को यह बात संदिग्ध लगी और दोनों को थाने ले जाकर कड़ी पूछताछ की गई. चाचा और दादा ने अंततः प्रीति के शव को नदी किनारे दफनाए जाने की बात स्वीकार कर ली.
माता-पिता अभी फरार
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह साफ हो गया है कि मामला ऑनर किलिंग का है. किशोरी के माता-पिता अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई सैंपल जब्त किए गए हैं, जिससे मामले की जांच और गहराई से की जाएगी. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की के प्रेम संबंधों को लेकर परिवार के सदस्यों ने उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी मृत्यु हुई और शव को छिपाने के लिए उसे दफनाया गया.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड