रोसड़ा . उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ छात्र-छात्राओं की सफलता पर गर्वान्वित महसूस कर रहे रोसड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र प्रसाद नायक ने की. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डीआईओ मनीष कृष्णा, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया. अतिथियों ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र डॉ तन्मय आनंद, भव्या भारती, हर्षित कुमार, कमर्शियल पायलट बन कर हवाई जहाज उड़ाने वाली वैष्णवी मंडल, यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली आस्था ठाकुर को मोमेंटो प्रदान कर रोसड़ा गौरव सम्मान से सम्मानित किया. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार ने रोसड़ा जैसी छोटी जगह पर बच्चों की इतनी बड़ी उपलब्धि देखकर अचंभित थे. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के ऊपर समाज,परिवार एवं देश के प्रति बड़ी जिम्मेवारी है. सोशल मीडिया के युग में 99 फ़ीसदी छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग गलत दिशा में डाइवर्ट हो जाते हैं. परंतु इससे अलग स्ट्रगल कर इतनी बड़ी सफलता मिलना वाकई ये छात्र-छात्राएं प्रशंसा के पात्र हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपने जो किया है वह समाज के लिए एक मिसाल है. सफलता की सीढ़ी चढ़ते जायें. अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि ये बच्चे काफी बेहतर किये हैं. अलग-अलग क्षेत्र में सफलता प्राप्त किये हैं. कहा कि ये छात्र-छात्राएं समाज के लिए रोल मॉडल है. यंगस्टर के लिए प्रेरणा स्रोत है. यह बहुमूल्य मैसेज समाज एवं उनके लिए भी महत्वपूर्ण है. प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को अगर रोल मॉडल मिल जाता है तो वे भी उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ने लगते हैं. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. समारोह को अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, सचिव रमेश गामी, कोषाध्यक्ष विनोद देव, संगठन सचिव अजय महतो, डॉ राजमणि नंदन, डॉ शिवव्रत महतो आदि ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ परमानंद मिश्र ने किया. मौके पर नप के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नायक, उमेश नारायण चौधरी, महेश मालू, मानमल गुप्ता, जितेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, भरत पंजियार, संजीव कुमार प्रधान, नीरज कुमार, रामचंद्र मंडल, विकास कुमार, आनंद बजाज, नवल गुप्ता, महेश महतो, शंभूनाथ चौधरी, मनोज ठाकुर, मणि शंकर कुमार, ऋषि सिंह, सन्नी, राजा, गोलू, भोलू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

