Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के 64 प्राथमिक विद्यालय व 49 मध्य विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. इसमें दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया था. वर्ग 3 से आठवीं के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा ने केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वीक्षक व संबंधित प्रावधानों को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि बुधवार को आयोजित परीक्षा में 22342 परीक्षार्थियों ने अलग-अलग कक्षा के आयोजित परीक्षा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

