विभूतिपुर : अशोक कला एवं संस्कृति युवा संघ के तत्वावधान में रेलवे मैदान सिंघियाघाट में खेले जा रहे डे एंड नाइट मां दुर्गा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चकहबीब की टीम को पराजित कर बेलसंडी तारा की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर गौतम इलेवन चकहबीब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 134 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी मिट्ठू इलेवन बेलसंडी तारा के खिलाड़ियों ने 11 ओवर में 135 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के बल्लेबाज राजू यादव ने 27 गेंदों में 95 रन बनाकर मेन ऑफ दी सीरीज व मेन ऑफ द मैच का शील्ड अपनाने में कामयाब रहा. समारोह आयोजित कर विजेता व उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख पति दिलीप नारायण सिंह, जन सुराज के जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, प्रभु नारायण झा, विकास भारती, रुद्र नारायण सिंह उर्फ मोनू, पूर्व विधायक राम बालक सिंह, विजय कुशवाहा, ज्ञानेश रंजन, रंजिनिश आदि थे. मैच का संचालन में लक्ष्मी यादव कर रहे थे. फाउंडेशन के संस्थापक विकास कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

