Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार शशि की अध्यक्षता में किया गया. जिसका विषय युवा और मानवाधिकार: जागरूकता, जिम्मेदारी एवं नेतृत्व था. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मानव तभी मानव बनाता है जब मानवाधिकार का सम्मान हो जब व्यक्ति जात-पात, ऊंच-नीच, धर्म, लिंग, वर्ण एवं रंग से ऊपर उठकर एक दूसरे की अधिकारों की रक्षा करें. साथ ही वास्तविक जीवन के उदाहरणों से भी उन्होंने मानवाधिकार के महत्व को बताया. राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ महेश कुमार चौधरी ने कहा कि मानव अधिकार हर व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता का आधार है. अपने अधिकारों के प्रति युवाओं को जागरूक बनकर अन्य लोगों भी जागरूक बनाना होगा, तभी मानवाधिकार की महत्ता सही अर्थों में बनी रहेगी. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता 2025 (हिंदी) में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अरजू हुसैन को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया. संगोष्ठी में छात्रों ने भी पर अपने विचार रखें. छात्र-छात्राओं ने शायरी, कविता एवं भाषण देकर समाज को संदेश पहुंचाने का काम किया. छात्रों ने कहा कि मानवाधिकार अर्थात विश्व में रहने वाले प्रत्येक मानव को प्राप्त कुछ विशेष अधिकार जो विश्व को एक सूत्र में बांधते हों, हर मानव की रक्षा करते हों, उसे दुनिया में स्वतंत्रता के साथ जीवनयापन करने की छूट देते हों. किसी मनुष्य के साथ किसी भी कीमत पर कोई भेदभाव न हो, समस्या न हो, सब शांति से खुशी- खुशी अपना जीवन जी सकें, इसलिए मानव अधिकारों का निर्माण हुआ. संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी भवासिंका ने किया. कार्यक्रम में डॉ महेश कुमार चौधरी, आशीष, चंदन, नवनीत, दीपमाला, रहमत, अंशु, अभिनव, जागृति, जयमाला, पप्पू, निखिल, सुजीत, राजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

