Samastipur News:पूसा : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सौजन्य से ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली समस्तीपुर के खेल मैदान में आयोजित संजय कुमार त्रिवेदी स्मृति एक दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले बेगूसराय ने खगड़िया को 35-15, 35-21 से एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने समस्तीपुर को 35-19,35-17 से पराजित कर दोहरा खिताब प्राप्त किया.
पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बेगूसराय के शशांक कुमार को
पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बेगूसराय के शशांक कुमार को एवं महिला वर्ग में बेगूसराय की माही कुमारी को दिया गया. फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम, जिपा मंजू देवी, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व जदयू नेता रणधीर कुमार मिश्रा ने किया. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला आयोग द्वारा राज्यस्तरीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन मार्च में किया जायेगा. इसमें सभी जिलों की महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जायेगा. साथ महिला खिलाड़ियों को मदद का भरोसा दिया. विशिष्ट अतिथि रंजन कुमार गुप्ता थे. अतिथियों का स्वागत समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष फैसल अहमद ने किया. संचालन बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

