20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवारों पर सुंदर चित्रकारी, स्वच्छता का उद्घोष

शहर में मुख्य मार्ग व सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल स्वच्छता का उदघोष करती नजर आएगी. उसपर बने सुंदर चित्रकारी व मिथिला पेंटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

समस्तीपुर : शहर में मुख्य मार्ग व सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल स्वच्छता का उदघोष करती नजर आएगी. उसपर बने सुंदर चित्रकारी व मिथिला पेंटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. दअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए निगम ने यह अनूठी पहल शुरू की है. इस प्रयास से जहां लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा, वहीं शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है. बाजार में प्रमुख चौक-चौराहा, सार्वजनिक स्थान, सरकारी भवनों के दीवाल, पार्कों के दीवाल, पुलों के पिलर पर मिथिला पेंटिंग व सुंदर चित्रकारी की जाएगी. इन स्थानों पर आकर्षित चित्र बनाने का काम प्रारंभ है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सुंदर चित्रकारी व नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. इसके अलावे पौधरोपण व सौंदर्यीकरण भी जोर दिया जा रहा है. स्थानीय नगर और मुफस्सिल थाना के सामने ओवरब्रिज के दोनों ओर दीवालों पर की गई सुंदर चित्रकारी लोगों को आकर्षित कर रही है. इससे मार्ग की सुंदरता और बढ़ गई है. नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से दीवारों पर चित्रांकन और लेखनी के माध्यम भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इससे दो फायदे होंगे. दीवारें आकर्षित लगेंगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है. यत्र तत्र कचरा न फैलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें