Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : आमजन को ईवीएम से मतदान की विस्तृत जानकारी देने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. यह बातें बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर से बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने प्रखंड के सभी बूथों के लिए ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के से पहले कही. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप योजना का हिस्सा है. इससे ईवीएम के प्रति मतदाताओं की विश्वसनीयता बढ़ेगी. कहा कि विभिन्न बूथों पर वैन के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्य प्रणाली समझाया जायेगा बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. हैंड्स ऑन ट्रेनिंग से मतदाता मतदान के दिन बिना किसी आशंका के निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यह पहल मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी तकनीकी आशंकाओं को दूर करने का सबसे प्रभावी तरीका है. इससे मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी और वोट प्रतिशतता में भी इजाफा होगा. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में कुल 155 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस मौके संजीत ठाकुर, एजाज अख्तर अंसारी, मो. हसीब, विजय कुमार चौधरी, सिद्धनाथ तिवारी, निशांत कुमार, रविकांत शर्मा, गुड्डू कुमार, नवनीत कुमार, आदर्श कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

