samastipur news:विभूतिपुर : विधानसभा क्षेत्र के तरूणिया मैदान में शुक्रवार को होने वाली महागठबंधन की बड़ी चुनावी सभा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई. इस सभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और तांती-ततवा समाज के नेता आईपी गुप्ता को संबोधित करना था. शुक्रवार की सुबह से ही क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी और मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों के लिए तेज बारिश की आशंका जताई थी. सुरक्षा और जन-सैलाब की असुविधा को देखते हुए, आयोजकों ने अंतिम समय में कार्यक्रम को टालने का फैसला लिया. मैदान में जुटे कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इसकी जानकारी दी गई और उन्हें वापस लौटना पड़ा. खराब मौसम ने फ़िलहाल उनके प्रचार अभियान की गति को धीमा कर दिया है. महागठबंधन के नेताओं ने जल्द ही नई तारीख की घोषणा करने की बात कही है, ताकि वे क्षेत्र के मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर सकें. नेताओं ने मौसम साफ होते ही सघन जनसंपर्क अभियान शुरू करने की रणनीति बनाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

