Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में शनिवार रात घात लगाये बदमाशों ने एक स्वर्णाभूषण दुकानदार से पिस्टल की नोक पर लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार को पिस्टल के मार कर जख्मी कर दिया. हलांकि पीड़ित दुकानदार अपराधियों के चंगुल से जान बचाकर भाग निकले. घर आकर स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पीड़ित दुकानदार बेझाडीह गांव के दयानंद प्रसाद सोनी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक पर सोना-चांदी के दुकान संचालित करते हैं. शनिवार रात दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान बेझाडीह गांव में सुनसान जगह पर घात लगाये चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर घेर लिया. उनकी कनपटी में पिस्टल सटाकर लूटपाट करने की कोशिश की. हलांकि उस वक्त उनके पास कोई आभूषण नहीं था. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. वह जान बचाकर भागने लगे. इस क्रम में बदमाशों ने पीछे से दो राउंड फायरिंग भी की. पीड़ित ने बताया कि बदमाश लूटपाट करने में विफल रहे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

