दलसिंहसराय : अनुमंडल के अंगारघाट पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने लोडेड एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को गश्ती दल के पदाधिकारी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के भमरूपुर निवासी रमेश प्रसाद राय के घर में भारी मात्रा में शराब है. सूचना के बाद छापेमारी टीम में शामिल अपर थानाध्यक्ष पुअनि पराक्रम कुमार, पुअनि गणेश पासवान, सअनि रितेश कुमार, पीटीसी ओमप्रकाश मंडल के साथ पुलिस बल ने घर में छापेमारी करते हुए घर के अंदर फ्रिज में रखे 80.6 लीटर शराब बरामद की. घर में तलाशी लेने के दौरान एक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 कारतूस, 18 खोखा, तीन पिलेट और 8 हजार 30 रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने सभी बरामद समान को जब्त करते हुए धंधेबाज रमेश प्रसाद राय के पुत्र को सूर्यदेव कुमार उर्फ सूरज कुमार उर्फ ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक ग्राहक में भेष में शराब खरीद करने का बहाने छापेमारी की थी. सूरज छोटे-छोटे दर्जनों धंधेबाज के माध्यम से शराब का कारोबार करता है. बियर को ठंडा रखने के लिए घर में फ्रिज में बियर को रखकर कारोबार करता था. गिरफ्तार बदमाश को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस दौरान थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, डीएसपी कार्यालय के रीडर दीपांशु सिंह, चंदा कुमारी, आशुतोष कुमार, लखेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.
मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार
कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र के करुआ गांव में भूमि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को आग लगा दिया था. जिसमें विजय कुमार महतो आंशिक रूप से झुलस गया था. थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन व एसआई मनीषा कुमारी के नेतृत्व में छापामारी कर करुआ गांव के भज्जू पोद्दार व उसकी पत्नी फूलवती देवी को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है