समस्तीपुर : जिले में होली से पहले बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का तोहफा दिया जायेगा. इसको लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है. बिहार सरकार के इस निर्णय से शिक्षक अभ्यर्थी जो सफल हो चुके हैं उनमें खुशी व्याप्त है. बीपीएससी द्वारा टीआरई थ्री के तहत चयनित विद्यालय अध्यापकों को जिला स्तर पर नौ मार्च को पटेल मैदान में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व सभी जनप्रतिनिधि उपस्थिति होंगे. जिले में कक्षा एक से 12वीं तक में 2924 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. इधर, स्थापना डीपीओ कुमार सत्यम ने बताया कि काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी कर चुके इन विद्यालय अध्यापकों को जिला स्तर पर नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
– मुख्य मंच से 100 शिक्षकों को ही बांटा जायेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र
पटेल मैदान के मुख्य मंच से 100 शिक्षकों को ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. वहीं अन्य शिक्षकों के लिए पटेल मैदान में ही 15 काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटरों पर विभिन्न संभाग के डीपीओ की तैनाती भी की गयी है. 1-5 काउंटर की जिम्मेदारी डीपीओ माध्यमिक को, काउंटर 6-10 की माॅनिटरिंग डीपीओ एमडीएम व काउंटर 11-15 की देखरेख डीपीओ लेखा एवं योजना करेंगे. प्रत्येक काउंटर पर बीईओ, एपीओ व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताते चलें कि शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने वक्त एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और काउंसिलिंग लेटर के साथ पटेल मैदान में सुबह 8 बजे उपस्थित होना होगा. जिले में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-अधिकारी पटना के गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे. शिक्षक नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पटेल मैदान में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है