28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नगर निगम के 362 करोड़ 69 लाख रुपये का वार्षिक बजट पारित

नगर निगम के मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय कर्पूरी सभा कक्ष में निगम के समान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Samastipur News:

समस्तीपुर: नगर निगम के मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय कर्पूरी सभा कक्ष में निगम के समान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इसमें निगम के नए वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट के प्रारुप पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. पार्षदों ने निगम के नए वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया. मेयर अनिता राम ने बताया कि नगर निगम के नए वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट 362 करोड़ 69 लाख रुपये है. इसमें वित्तीय वर्ष के अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि 154 करोड़ 46 लाख रुपये और आगामी वित्तीय वर्ष में 207 करोड़ 69 लाख रुपये अनुमानित आय प्राप्ति का उपबंध है. निगम के नए वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट में कुल 241 करोड़ 38 लाख रुपये व्यय का प्रावधान किया गया है. इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि 120 करोड़ 76 लाख रुपये रहने का अनुमान है. इन रुपयों से पार्षदों की संस्तुती पर विकास कार्य होंगे. मेयर ने बताया कि सभी पार्षदों ने ध्वनीमत से बजट को पारित कर दिया है. मौके पर उप मेयर रामबालक पासवान सहित सभी सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, वार्ड पार्षद, नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल समेत निगम अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर होगा सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठान

निगम प्रशासन की ओर से वित्तीय वर्ष में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन किया जाएगा. इसकी निगरानी थानास्तर पर की जाएगी. इसके लिए नए वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट में 50 लाख रुपये अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया है. इसके अलावे शहरी गरीबों के आधारभूत सेवाओं में वार्षिक बजट के उपलब्ध राशि का 29.40 प्रतिशत यानी करीब 106 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च किया जाएगा.

नगर निगम के वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट को लेकर मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में हुई निगम के समान्य बोर्ड की बैठक, पार्षदों ने ध्वनि मत से बजट का प्रारुप किया पारित

ठोस कचरा प्रबंधन के तहत कचरे से खाद निर्माण के लिए कम्पोस्ट पिट निर्माण, डोर कचरा संग्रह किया जाएगा. शहर में जल भराव की समस्या से निजात के लिए स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा. फिट इंडिया अभियान के तहत जिम एवं हेल्थ केयर, योग शाला सेंटर, शवदाह गृह, मोक्षधाम, वृद्धों के लिए आवास स्थल, भूमिहिन शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन का निर्माण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel