Samastipur News:हसनपुर : अपराधियों द्वारा हत्या कर फेंके गये अनीष की लाश को लेकर मृतक के पिता भिखो यादव ने बताया कि मंगलवार की रात नौ बजे उसे अपने पुत्र से बात हुई थी. पुत्र ने दूरभाष पर बताया कि लैब बंद कर घर आ रहे हैं. जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. उसने बताया कि उनका पुत्र हसनपुर बाजार में लैब चलता था. परिजनों ने बताया कि लड़का काफी शांत स्वभाव का था. अपने परिवार का सहारा था. परिजनों के मुताबिक उसके छाती पर भी जख्म के निशान थे. स्थानीय लोग निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि शव कहीं और है गाड़ी उससे थोड़ी दूरी पर है. चप्पल कहीं और है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मामले के जांच के बाद पता लग सकेगा कि हत्या है या और कुछ और. परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन था. जाम होने के पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती वहां थी. डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एफएसएल की टीम आई थी. उनके द्वारा जांच की गई. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मामला क्या है. पुलिस परिजनों के आवेदन पर भी जांच करेगी. साथ ही कई बिंदुओं पर भी जांच करेगी. उन्होंने बताया कि हसनपुर सखवा पथ में यह इलाका सुनसान है. जिसके कारण आज से ही दो चौकीदार की तैनाती रात के दस बजे से सुबह चार बजे तक कराई जायेगी. उन्होंने बताया जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया. मौके पर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

