Samastipur News:सरायरंजन. प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग निवासी सेवानिवृत शिक्षक अवध किशोर गिरि एवं गृहिणी गिरि रेणुबाला के पुत्र आनंद कुमार प्रभाकर ने नार्थ ईस्ट एसएलईटी 2025 में 99.00 पर्सेंटाइल लाकर पर्यावरण विज्ञान में सहायक प्राध्यापक बनने के लिए योग्यता हासिल की है. वे पूर्व में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) -2025 में भी 96.67 पर्सेंटाइल प्राप्त कर आपदा प्रबंधक विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता हासिल कर चुके हैं. बता दें कि आनंद ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक के उपरान्त छह अलग- अलग विषयों में मास्टर डिग्री की है, जिनमे गणित, पर्यावरण विज्ञान, आपदा प्रबंदन, इतिहास, हिन्दू स्टडीज तथा मार्केटिंग मैनेजमेंट से एमबीए शामिल है. वे आईआईटी गुवाहाटी के आपदा प्रबंधन विभाग में एक शोधार्थी के रूप में अगले माह प्रवेश लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

