12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : अमन, सोफिया, रितिक, इस्मत ने प्रतियोगिता में मारी बाजी

अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में वार्षिक खेल सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया.

दलसिंहसराय . अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में वार्षिक खेल सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं सांस्कृतिक समिति के संयोजक एवं महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक शिव शंकर शर्मा एवं सह संयोजक पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ प्रबंधन समिति के सदस्य मुदस्सर नजर, रियाज अहमद एवं प्राचार्य डॉ ए. रहमान ने हरी झंडी दिखा कर किया. 100 मीटर की दौड़ में अमन, सुरेंद्र और गौरव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. लड़कियों के 50 मीटर की दौड़ में सोफिया प्रथम, शाहीन द्वितीय और पिंकी ने तृतीय स्थान हासिल किया. स्लो साइकिल रेस में लड़कों में रितिक, अमन और जमील व लड़कियों में ईस्मत, सोनी और पिंकी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया. गोला फेंक में छात्राओं में सोफिया प्रथम, जूली द्वितीय एवं शाहीन तृतीय रही. लड़कों में जमील प्रथम, गौरव द्वितीय एवं अमन तृतीय स्थान प्राप्त किया. डिस्कस थ्रो में लड़कियों में सूफिया ने प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय स्थान अंजलि को प्राप्त हुआ. साथ ही लड़कों में विकास प्रथम, गौरव द्वितीय एवं नीरज तृतीय आया. लड़कियों के कैरम में शाहीन और अंजलि विजेता व उपविजेता रूही एवं पूजा रही. लड़कों के कैरम में नीरज व जमील विजेता और गौरव व अमन उपविजेता रहे. म्यूजिकल चेयर में पिंकी प्रथम, पूजा द्वितीय एवं सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वॉलीबॉल में टीम ए विजयी घोषित हुई. जिसमें गौरव, अमित, रितिक, शादाब, नीतीश, अमन और श्रवण प्रमुख थे. विजेताओं को महाविद्यालय के निदेशक खुर्शीद आलम फरीदी, प्रबंधन समिति सदस्य इफ्तिखार फरीदी उर्फ सोनू, प्राचार्य डॉ ए. रहमान, विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा, प्राध्यापक मो. इनामउद्दीन, दीपक कुमार झा, कामिनी कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, अकबरुल कादरी, मो. हामिद, सुजीत प्रकाश वर्मा, जांनिसार अनवर, हरिओम कुमार ने मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. हसीब, सैयद ओबैदुर रहमान, राम लक्ष्मण पासवान सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel