Samastipur News:रोसड़ा : अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानांतरित मुंसिफ कुंवर वीरेंद्र सिंह को अधिवक्ताओं ने पाग, चादर, फूल-माला से सम्मानित कर विदाई दी. अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना की. संबोधित करते हुए एडीजे, एसीजेएम, एसडीजेएम एवं न्यायिक पदाधिकारी ने भी उनके साथ बीते पल को याद कर कार्यकाल की प्रशंसा की. मौके पर संघ के अध्यक्ष दीनानाथ नायक, महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र, अधिवक्ता सतीकांत सहनी, प्रवीण ठाकुर, रविंद्र कुमार, आत्माराम यादव, चंदन कुमार, राम सुशील यादव, उर्मिला कुमारी, संजय कुमार, दीपक बरनवाल, मनोज कुमार भास्कर, सतीश ठाकुर, राजेंद्र सहनी, शिवराम कुमार राय, सुनील कुमार, विकास कुमार, अखिलेश सिंह, प्रभात शर्मा, बैजनाथ महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है