19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित पुल के लिए आवश्यक पहुंच पथ, विभिन्न निर्माणाधीन व निर्मित पुलों में भूमि की समस्या विवाद से संबंधित समीक्षा बैठक की

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित पुल के लिए आवश्यक पहुंच पथ, विभिन्न निर्माणाधीन व निर्मित पुलों में भूमि की समस्या विवाद से संबंधित समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा खानपुर प्रखंड अंतर्गत डगरूआ बलहा पुल से डगरूआ के बारे में जानकारी ली गई, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि ब्रिज की एक साइड एप्रोच रोड का काम बाकी है, जिसके लिए भू-अर्जन कार्यालय से पत्राचार किया गया है. इसके अलावा गुनाई बसई वार्ड नंबर 01 से वार्ड नंबर 02 तक एवं टी जीरो 75 से सहनी टोला ,टी जीरो 06 से गिरी टोला मोरवा प्रखंड अंतर्गत निर्मित पुल के पहुंच पथ के बारे में पूछताछ करने पर ग्रामीण कार्य विभाग दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पहुंच पथ का प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति हेतु विभाग को समर्पित किया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण कर लेना है. विद्यापतिनगर अंचल अंतर्गत मऊ घाट पर निर्मित पुल के विषय में ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता, पटोरी द्वारा बताया गया कि पेयर कार्य पूर्ण है. थोड़ी सा कार्य प्राइवेट भूमि होने कारण बाधित है, जिसके लिए भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. इसके अलावा मड़वा घाट मोहिउद्दीननगर में निर्मित पुल का कार्य पूर्ण है एप्रोच रोड के विवाद निष्पादन हेतु मापी कराने के संबंध में अंचलाधिकारी को अनुरोध किया गया है. उक्त के आलोक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारी अनिवार्य रूप से दो दिनों के अंदर भूमि की मापी कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिसंबर तक एप्रोच रोड सहित पुल का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा फुहिया घाट बिथान, पटपारा घाट विभूतिपुर, रामपुर घाट, चेरिया बरियारपुर बेगूसराय, सखवा घाट बिथान, नामपुर घाट कल्याणपुर, राजघाट वारिसनगर समस्तीपुर में निर्मित विभिन्न विभागों द्वारा पुल से संबंधित समीक्षा कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने के कारण नहीं की जा सकी. जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभाग को लिखने हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिया. पथ निर्माण के भूमि समस्या विवाद की समीक्षा के क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि खानपुर आंचल अंतर्गत श्रीपुर गहर पंचायत में लगभग 220 मीटर में भूमि विवाद के कारण प्राइमरी स्कूल सलेम पट्टी से सहनी टोला सलेम पट्टी रामविलास साहनी के घर तक 220 मीटर का कार्य बाधित है. सरसौना ताजपुर में निर्माणाधीन 1022 त्रिमुहानी से हरिजन टोला वार्ड नंबर 07 तक सड़क में लगभग 300 मीटर का काम भूमि विवाद के कारण बाधित है ,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी को त्वरित गति से भूमि विवाद का निष्पादन कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग दलसिंहसराय द्वारा टी 003 से हरिजन टोला वार्ड नंबर 5 बेलसंडी डीह वाजितपुर बंबैइया विभूतिपुर तथा मारीचा चौक से संजीत राय मुखिया के घर तक मोरवा अंचल में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कार्य बाधित करने संबंधित प्रतिवेदन दिया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी को विवाद का निपटारा कर त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. इसके अलावा हसनपुर अंचल रोसड़ा अंचल, मोहिउद्दीननगर अंचल एवं विद्यापतिनगर अंचल में ग्रामीण कार्य विभाग के निर्माणाधीन बहुत सारे पथ की मापी संबंधित मामला अंचल अधिकारी के पास लंबित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई एवं संबंधित अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सभी का मापी कराने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी ,प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में तथा अंचलाधिकारी एवं संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता अपने-अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें