समस्तीपुर . अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी की बैठक माल गोदाम स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने की. इसमें जिले के अन्दर जून महीने में पंचायत और प्रखंड सम्मेलन एवं जुलाई में जिला सम्मेलन करने की कार्य योजना तैयार की गयी. संबोधित करते हुए जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि केन्द्रीय सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में सक्षम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जब उद्योगपतियों को उत्पादन का मूल्य निर्धारण का अधिकार है तो किसानों को अपने खेतों में उत्पादित फसलों का मूल्य निर्धारण का अधिकार क्यों नहीं दिया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि रासायनिक खाद और बीज की दरों में वृद्धि और महंगी सिंचाई व्यवस्था और व्यापारिक किसान विरोधी नीतियों के कारण खेती घाटे का सौदा बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण किसान समुदाय चौतरफा संकट में जा रहे हैं. मौके पर टिंकू यादव, रामबली सिंह, अनिल चौधरी, अनिल चौधरी, आरती देवी, वीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है