Samastipur News:समस्तीपुर : महिला थाना की पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकडे गये आरोपित की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के महरौली गांव के मनियाइन टोला निवासी स्व गुलाम दास के पुत्र राज कुमार दास उर्फ कारी दास के रूप में हुई है. महिला थानाध्यक्ष प्रिति भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला थाना कांड संख्या 22/25 का अभियुक्त है. पकडे गये आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

