samastipur news:कल्याणपुर : कल्याणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हत्या व लूट मामले के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. शिवनंदनपुर बाटर वेज किनारे भगवती स्थान के समीप रामजन्म सहनी की गिरफ्तारी कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है. जहां से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. बीते दिन पुरुषोत्तमपुर पंचायत के उसराहा शमशान घाट के समीप मुथु फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 72,642 रुपये लूट मामले में पुरुषोत्तमपुर गांव के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं शिवनंदनपुर वाटर भेज किनारे भगवती स्थान के समीप बीते छठ पर्व की शाम जुट मिल श्रमिक मंनटु चौधरी की गोली मारकर कर हत्या के मामले में सदर डीएसपी टू संजय कुमार के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम गठित कर कांड अनुसंधानकर्ता अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर भागीरथपुर गांव के प्राथमिकी अभियुक्त रामजन्म सहनी, सोनु सहनी उर्फ सोनू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसने हत्या में अपनी संलीप्तत स्वीकार की है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. वहीं रामजन्म सहनी की गिरफ्तारी कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है. जहां से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

