समस्तीपुर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व विकासार्थ विद्यार्थी के नगर संयोजक रजनीश कुमार ने किया. जिला सह संयोजक शुभम कुमार ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के दिशा में कार्य करना अतिआवश्यक है. सभी छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए. अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए. नगर मंत्री विनीत कुमार ने कहा कि सभी छात्रों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रत्येक वर्ष पौधारोपण करेंगे. दूसरे को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान छात्रों को समझाया गया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. हमें जीने के लिए जिस ऑक्सीजन की जरूरत होती है. ऑक्सीजन हमें पौधों के माध्यम से प्राप्त होता है. इनका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है. मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, रजनीश कुमार, नगर सह मंत्री अमृत झा, कमलेश कुमार, राहुल कुमार, सौम्या कुमारी, नेहा कुमारी, माला कुमारी, सुगंधा कुमारी, अमन कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

