samastipur newsदलसिंहसरायण.
थाना क्षेत्र के कौनेला रोड काली चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी से एक छात्र को बदमाशो ने हथियार के बल पर अपहरण कर मारपीट करते हुए आसानी से चार चक्का वाहन से भाग गए. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते सभी ओवर ब्रिज होते हुए बेगुसराय की ओर निकल पड़े.युवक की पहचान दलसिंहसराय के शेखपुरा निवासी विकास झा के रूप मे हुई.वही घटना के बाद पुरे मार्केट परिसर मे दहशत का माहौल हो गया. घटना की सूचना स्थानिय थाना को दिया गया. सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई.वही लाइब्रेरी मे लगे सीसीटीवी कैमरा की जाँच पड़ताल पुलिस कर रही है.पढ़ने के दौरान छह की संख्या में आये अपराधियों ने युवक को उठाया
घटना के सम्बन्ध मे लाईब्रेडी के संचालक ने बताया की विकास एक दिन पूर्व ही यहां एडमिशन लिया था. सीसीटीवी में दिख रहा है कि शाम को आधे दर्जन लोग उसके रूम के बाहर आकर रुके. उसी मे से दो लोग अंदर गया और विकास को बुलाते हुए गमछा से मुंह बांधकर कार सवार बदमाशों ने युवक विकास का अपहरण कर लिया. आधे दर्जन की संख्या में मुंह बांधे आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उसे जबरन मारपीट करते हुए कार में बैठा लिया.और कार लेकर शहर से बाहर की ओर भाग निकले. छात्र के साथियों व उसके साथ पढ़ने वाले लोगों ने उसके भाई प्रशांत को तुरंत सूचना दी.इसके बाद परिजनों ने थाना को अपहरण कि सूचना दी.
बेगूसराय की ओर भाग गए सभी अपराधी
बताया जाता है कि विकास जिस लाइब्रेरी रूम में था. उसमें दो ही लड़का पढ़ाई कर रहे थे. अपराधियों ने युवक को रूम से बाहर बुलाया जिसके बाद हथियार के बल पर पकड़ कर अपने साथ ले गए.वही आसपास के लोगो का कहना है कि विकास का भाई प्रशांत भी उसी लाइब्रेरी में पढ़ता है. सभी बदमाश उसके भाई प्रशांत का अपहरण करने आये थे क्योंकि दोनों भाइयो का चेहरा मिलता जुलता है इसलिए अपराधियों ने विकास को ही पकड़ कर अपने साथ ले गए.वही बदमाशों ने विकास के भाई प्रशांत को फोन कर पैसा का डिमांड करने लगे. प्रशांत ने पुलिस को बताया कि लगभग 3 लाख का बकाया है. जिसे लेकर कुछ दिनों से धमकी मिल रही थी.
घटना स्थल पर पहुँचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शाम को एक गैंग के बदमाशों के द्वारा पैसे के लेन देने मामले में विकास को पकड़ अपने साथ ले गए है. बदमाश स्वजनों से पैसा कि बात कर रहे है.पुलिस सीसीटीवी कि मदद से जल्द ही सभी बदमाश को पकड़ लेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

