विभूतिपुर . शाहपुर वार्ड संख्या 13 निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी पहचान शाहपुर निवासी ललित पासवान के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु पासवान के रूप में हुई है. हिमांशु राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करता था. सुरौली पंचायत स्थित एक घर में काम करने के दौरान बगल से गुजरे 11000 वोल्ट के ता की चपेट में आ गया. परिजनों ने उसे पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पिता दिव्यांग हैं. माता ग्रहणी है. माता-पिता व भाई सभी रो-रोकर बेसुध हैं. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार महतो ने परिवार से मिलकर ढांढस बढ़ाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है. बताते चलें कि इससे कुछ दिन पूर्व ही विभूतिपुर में बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की भी मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

