मोरवा . ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी पंचायत की एक महिला की गुरुवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई. उसकी पहचान उदय राय की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में मृतका के पिता अखिलेश राय एवं पति के बयान पर चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकम्मल जांच करते हुए मामले का उद्भेदन किया जायेगा. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार की रात रीना देवी अपने पति के साथ छत पर सो रही थी. उसका पति आधी रात को शौच के लिए नीचे उतरा और नीचे कमरे में ही सो गया. अहले सुबह जब उसकी सास उठाने गयी तो घटना की जानकारी हुई. महिला की गला रेत कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया. पूरा बिस्तर खून से सना था. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर ताजपुर, कर्पूरीग्राम, हलई और मुसरीघरारी थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना को लेकर मृतका के पति उदय राय ने बताया कि आपसी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम उसके चचेरे भाई रामपुकार राय के बेटे विनोद राय ने दिया है. इस घटना को लेकर मृतका के पिता ने रामपुकार राय उसके बेटे विनोद राय उसकी पत्नी पार्वती देवी और पुत्री सुमिता कुमारी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जायेगी. मौके पर पहुंचे इं. संदीप कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार, दरोगा रंगलाल साह, हलई थानाध्यक्ष शैलेश कुमार आदि ने छानबीन की. पुलिस का कहना है कि इसमें कहानी कुछ और हो सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पूरे मामले की छानबीन के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

