Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के डीह बोरिया वार्ड 13 में करंट की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई. जबकि पुत्र, पुत्री व नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज विभूतिपुर सीएचसी में किये जाने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतका की पहचान वेद प्रकाश सिंह की पत्नी बिंदुला देवी (53) के रूप में की गयी है. जबकि वेद प्रकाश सिंह के पुत्र देव प्रकाश कुमार उर्फ खिलाड़ी (25), शादीशुदा पुत्री श्वेता कुमारी उर्फ बऊआ दाय एवं उसके 2 वर्षीय पुत्र आदित्य राज जख्मी है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वेद प्रकाश सिंह के घर में लगे बिजली के सर्विस तार में अचानक शर्ट लगने के कारण गिर गया. वहीं इसके संपर्क में उसकी पत्नी बिंदुला देवी आ गई. वहीं बचाने पहुंची पुत्री श्वेता कुमारी उर्फ बउआ दाय गंभीर रूप से झुलस गई. इसकी जानकारी पर पहुंचे इकलौता पुत्र देव प्रकाश कुमार उर्फ खिलाड़ी भी बचाने के क्रम में गंभीर रूप से झुलस गया. इसकी चपेट में उसके दो वर्षीय इकलौता नाती आदित्य राज भी गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद सभी को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां बिंदुला देवी को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक केशव आनंद ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी देव प्रकाश कुमार उर्फ खिलाड़ी, श्वेता कुमारी उर्फ बउआ दाय एवं आदित्य राज को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

