12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : मनोरंजन व शिक्षा का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करेगा मासिक पत्रिका

स्कूलों को स्मार्ट बनाने वाले शिक्षा विभाग ने नई पहल की है.

समस्तीपुर . स्कूलों को स्मार्ट बनाने वाले शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. अब प्राथमिक, मिडिल व उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों की मानसिक क्षमता बढ़ाने के लिए हर माह मासिक पत्रिका नया आयाम जारी करेंगे. जिले की सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए शिक्षा विभाग मासिक पत्रिका उपलब्ध करायेगी. विद्यालयों को जल्द मासिक पत्रिका उपलब्ध कराने को लेकर विभाग तैयारी कर रही है. मासिक पत्रिका 01-12 वर्ग में अध्ययनरत छात्रों के लिए होगी. पत्रिका में बच्चों के लिए रोचक जानकारियों व कहानियां रहेगी. पत्रिका का तीन सेट तैयार किया गया है. वर्ग 01-05 के बच्चों के लिए चुनमुन, वर्ग 06-08 के बच्चों के लिए उड़ान जुनियर व वर्ग 09-12वीं के लिए उड़ान सीनियर मासिक पत्रिका विद्यालय में भेजी जायेगी. जिसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेश मयंक वरवड़े ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जिले की प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए मासिक पत्रिका भेजी जा रही है. वर्ग 01-05 के छात्रों के लिए चुनमुन पत्रिका का 15-15 सेट उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं वर्ग 06-08 के अंतर्गत सभी मध्य विद्यालयों को 12-12 व वर्ग 09-12वीं के छात्रों के लिए स्भी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पत्रिका का 20-20 सेट पत्रिका उपलब्ध कराया जा रहा है. 01-12वीं वर्ग के लिए जिले को पत्रिका उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें जिले की प्राथमिक विद्यालयों के अंतर्गत वर्ग 01-05 के बच्चों के लिए, मध्य विद्यालय के अंतर्गत 06-08 वर्ग के बच्चों के लिए उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के वर्ग 09-12वीं के बच्चों के लिए मासिक पत्रिका भेजा जा रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान जमालुद्दीन ने बताया विद्यालयों को मासिक पत्रिका भेजी जा रही है. जिसमें रोचक जानकारियों व कहानियां रहेगी. वर्ग 01-05 के लिए चुनमुन, वर्ग 06-08 को उड़ान जुनियर व 09-12वीं को उड़ान सीनियर पत्रिका भेजी जा रही है. पत्र में कहा गया है कि एजेन्सी के माध्यम से माह अप्रैल 2025 से जून 2025 के अंक की आपूर्ति प्रारंभ किया जा रहा है. साथ ही जुलाई 2025 से सितंबर 2025 का अंक भी इसी माह के अंत तक उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. माह अक्टूबर 2025 व नवंबर 2025 का अंक माह नवंबर के 10 तारीख तक उपलब्ध कराये जाने की संभावना है. कहा कि उसके बाद प्रत्येक माह के 10 तारीख तक अंक उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं प्रखंड संसाधन केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि पत्रिका उपलब्ध होने पर यथाशीघ्र विद्यालय तक उसे पहुंचाएं. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पत्रिका के माध्यम से पहेलियां, लाॅजिकल प्रश्न का समावेश, ऐसी जानकारी जो पाठ्यपुस्तक में नहीं रहती, उन्हें समाहित कर बच्चों का ज्ञान बढ़ाने पहल की जा रही है. बच्चों की पत्रिकाएं जानवरों और विज्ञान से लेकर खेल और खाना पकाने तक, हर विषय पर बच्चों की स्वाभाविक जिज्ञासा को जगाती हैं. जब बच्चों को उनकी रुचियों से जुड़ी सामग्री मिलती है, तो पढ़ना अनिवार्य होने के बजाय उद्देश्यपूर्ण हो जाता है. पढ़ने और निजी जुनून के बीच का यही जुड़ाव ही आजीवन पाठक बनाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel