समस्तीपुर . स्थानीय जंक्शन पर कंप्यूटर ठीक करने वाले कर्मी से एक लाख की ठगी की गई है. इस बाबत धर्मेंद्र कुमार ने साइबर थाना में रुपये ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि वह शहर के वार्ड 35 में विनय कुमार वर्मा के मकान में किराये पर रहता है. वर्तमान में समस्तीपुर स्टेशन पर कार्यरत है. 14 अगस्त को 12:45 बजे दिन में मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया. इसमें कहा गया कि वह मकान मालिक का दामाद बोल रहा हूं. उनके बेटी की हालत बहुत खराब है. आप एक लाख रुपया भेज दें. रात तक वापस कर दूंगा. उनकी बातों पर विश्वास कर उनके द्वारा भेजे गये लिंक के माध्यम से कुल 93000 बारी-बारी से भेज दिया गया. शेष 7000 रुपये लिमिट के कारण नहीं जा सका और पुनः उस व्यक्ति के द्वारा उस लिंक को डिलीट कर दिया गया. कुछ देर के बाद जब मैंने मकान मालिक के पुत्र को फोन कर जानकारी लिया तो उन्होंने अपनी बहन के विषय में कही गई सारी बातें को गलत बताया, तब मुझे महसूस हुआ कि मैं साइबर ठगी का शिकार हो गया हूं. उसके उपरांत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवायी गयी. इसकी शिकायत संख्या 30508250053070 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

