Samastipur News:समस्तीपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली सिंघिया घाट- समस्तीपुर के मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह समस्तीपुर कि ओर से सिंघिया घाट की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर बेलसंडी तारा पेठिया गाछी के सामने चंदन आर्ट मरवा एवं स्टेज सजावट दुकान में जा घुसा. इसकी आवाज सुनकर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि घटनास्थल के समीप ही छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था. अचानक समस्तीपुर की ओर से आ रही एक काले रंग की स्कार्पियो ने विपरीत दिशा में जाकर दुकान में जा घुसा. संयोग रहा की इसकी चपेट में कोई नहीं आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

