हसनपुर (समस्तीपुर): हसनपुर थाना क्षेत्र के जीउर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. गांव के बभनिया पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बम यादव के रूप में हुई है, जो इसी गांव के निवासी थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. लोगों को चिंता है कि उनके आश्रितों का अब क्या होगा, उनकी परवरिश कैसे होगी, यह सवाल बार-बार उठ रहा है.
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों के अनुसार, बम यादव शुक्रवार सुबह अपने घर से शौच के लिए निकले थे. जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान उनका शव गांव के ही बभनिया पोखर में मिला.
घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.इस अप्रिय घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि शौच के दौरान पोखर के किनारे उनका पैर फिसल गया होगा, जिसके कारण वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी जान चली गई.यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी व्याप्त खुले में शौच की समस्या और उसके खतरों को दर्शाती
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी व्याप्त खुले में शौच की समस्या और उसके खतरों को दर्शाती है. तालाब या पोखर जैसे असुरक्षित स्थानों पर शौच के लिए जाने से इस तरह के जानलेवा हादसे होने की संभावना बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को खुले में शौच के लिए मजबूर न होना पड़े और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को भविष्य में टाला जा सके. फिलहाल, सभी की संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है