23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:भगवान की लीला की विराट झांकी निकाली गई

प्रखंड के हांसा पंचायत स्थित नागरबस्ती बाजार में रविवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान के लीला की विराट झांकी निकाली गई

Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड के हांसा पंचायत स्थित नागरबस्ती बाजार में रविवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान के लीला की विराट झांकी निकाली गई. जिसे हजारों की संख्या में आये श्रद्धालु इस जीवंत झांकी को देख मंत्रमुग्ध हो गए. विभिन्न समितियों द्वारा भगवान की जीवंत झांकी जैसे राधा के हाथ में केला के पत्ता पर श्री कृष्ण, पहाड़ पर ग्लोब के ऊपर जीवित कबूतर पर भगवान शंकरजी, मां काली एवं शंकर भगवान द्वारा राक्षसों का वध, नंदी महाराज पर सवार शंकरजी द्वारा अंधकासूर वध, मां दुर्गा द्वारा महिषासुर वध, केला के पेड़ पर राधा-कृष्ण माखन खाते एवं छींटते हुए, जख्मी अभिमन्यु द्वारा कौरवों का वध आदि दर्जनों जीवंत झांकी लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया. झांकी एवं मेला को सफल बनाने में पूर्व पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो, सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो, नरसिंह जायसवाल, राजू साह, महेंद्र प्रसाद ठाकुर, अशोक कुमार साह, संतोष कुमार चौधरी, राहुल कुमार चौधरी, देव कुमार, मनोज कुमार महतो, सचिंद्र दास, कृष्ण मुरारी पुर्वे, मुकेश कुमार साह, राजीव कुमार साह, प्रवीण कुमार साह, अमर कुमार साह, गुड्डू कुमार साह, सुरेन्द्र साह, विंदेश्वर चौधरी, नवल किशोर पासवान आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel