Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव के समीप पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एक मिनी ट्रक में लदे शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही अंधेरे लाभ का उठाकर धंधेबाज फरार हो गए. पुलिस ने शराब के साथ उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोहनपुर से धुरलख जाने वाली रास्ते में धंधेबाज एक वाहन पर शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त स्थान पर घेराबंदी बनाई. इस दौरान पुलिस को देखते ही धंधेबाज वाहन छोड़कर भाग निकले. जब्त वाहन से 183 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जब्त वाहन के मालिक और धंधेबाजों की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है