14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किक बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर लौटा सुजीत

समस्तीपुर : उडीसा के भुवनेश्वर में 19-21 मई तक आयोजित ईस्ट जोन किक बॉक्सिंग चेम्पीयनशीप में दो अलग-अलग विद्याओं में कांस्य पदकर जीत कर लौटे शहर के आर्दश नगर कला कौशल प्रशिक्षण केंद्र के छात्र रेल कर्मी पुत्र सुजीत कुमार का स्थानीय जंकशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर व जवानों ने भव्य स्वागत किया. सुजीत को 57 […]

समस्तीपुर : उडीसा के भुवनेश्वर में 19-21 मई तक आयोजित ईस्ट जोन किक बॉक्सिंग चेम्पीयनशीप में दो अलग-अलग विद्याओं में कांस्य पदकर जीत कर लौटे शहर के आर्दश नगर कला कौशल प्रशिक्षण केंद्र के छात्र रेल कर्मी पुत्र सुजीत कुमार का स्थानीय जंकशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर व जवानों ने भव्य स्वागत किया. सुजीत को 57 किलोग्राम वजन में प्वाइंट फाइटिंग व लाइट कांटेक्ट में कांस्य पदक मिला है. सुजीत समस्तीपुर से अकेला प्रतिभागी था. जबकि बिहार से कुल आठ खिलाड़ी भाग ले रहे थे.

टूर्नामेंट 19 से 21 मई तक आयोजित हुआ. शुक्रवार दोपहर सुजीत के समस्तीपुर पहुंचे पर स्थानीय जंकशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने के अलावा दारोगा पीके झा आदि आरपीएफ जवान व रेलकर्मियों ने माला पहनाकर उसका स्वागत किया. सुजीत इससे पूर्व भी दरभंगा में आयोजित स्टेट किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुका है. सुजीत की इस सफलता पर उनके गुरु व कोच नरेन्द्र कुमार झा आदि ने उन्हें बधाई दी. सुजीत के पिता रेलवे में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें