10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

निकाय चुनाव. जीत-हार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, चर्चा तेज समस्तीपुर : किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, इसका फैसला मंगलवार को मतगणना के बाद होगा़ हालांकि, विवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद से आम लोगों के बीच जीत हार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा़ […]

निकाय चुनाव. जीत-हार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, चर्चा तेज

समस्तीपुर : किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, इसका फैसला मंगलवार को मतगणना के बाद होगा़ हालांकि, विवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद से आम लोगों के बीच जीत हार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा़ ज्यों-ज्यों समय बीतता जा रहा है जीत हार को लेकर चर्चा तेज होते जा रही है़
सोमवार को अहले सुबह से ही हर चौक-चौराहे पर जीत हार को लेकर ही बहस चल रही थी़ इधर, प्रत्याशियों के समर्थक अपने हाथों में अफवाह व अटकलों की कमान थामे अलग-अलग समीकरण से अपने पक्ष के प्रत्याशियों को जीत दे रहे हैं. चौक-चौराहे पर डटे समर्थक योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रतिद्वंद्वियों की हार की चर्चा करते हुए थक नहीं रहे थ़े उनका तर्क था कि फलां प्रत्याशी का वोट अंतिम समय में खिसक कर उनके चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में डाला गया है़
इधर, जीत हार का समीकरण तय करते वक्त जाति से लेकर अमूक घर से पड़े वोटों की गणना तक कर डाल रहे थ़े कुछ समर्थकों का तो यहां तक कहना था कि अमूक प्रत्याशियों के वोट कुनबे को उन्होंने रात भर में ढाह दिया तथा उनके आधे से अधिक वोट उनके पक्ष में पड़़े इसके विपरीत सच्चाई है कि मतदान के बाद भी मतदाता चुप्पी बरकरार रखे हैं व वे अब भी पहुंचे प्रत्याशी को ये दिलासा दिला रहे हैं कि उनका वोट उन्हें ही पड़ा़ खैर इनकी बातों में कितनी सच्चाई है वह तो मंगलवार को सामने आ जायेगा़ फिलहाल,
चुनाव मैदान में उतरे 132 प्रत्याशी अपने आप को विजयी प्रत्याशी के रूप में आंक रहे हैं. प्रत्याशियों की मानें तो सभी जीत रहे हैं. कोई 50 तो कोई पांच सौ मतों से जीतने की बात कह नतीजे की तसवीर को अभी से ही अपने तरीके से साफ करने लगे हैं. मतदान खत्म होने के साथ ही कई मोहल्लों में आपसी रंजिश व मनमुटाव भी देखने को मिला़ लोग एक-दूसरे के साथ चर्चा के दौरान नोकझोंक भी करते देखे जा रहे हैं.
चुनाव पार्षद का, परीक्षा सियासत की : भले ही नगर निगम के पार्षदों के लिए मतदान हुआ हो, लेकिन इसमें कई सियासी दिग्गजों की भी परीक्षा होगी़ यह चुनाव भले ही गैरदलीय आधार पर हुआ हो, लेकिन दो प्रमुख दलों की अंदरूनी राजनीति भी इससे प्रभावित होगी़ वहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दावं पर है़ वैसे महज चंद घंटे शेष हैं.
वज्रगृह किले में तब्दील : जिला प्रशासन ने मतगणना के बाद इवीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये वज्रगृह को पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया है़ जिस स्थान पर इवीएम को रखने के लिए वज्रगृह बनाया गया है, उसके चारों ओर ड्राॅप गेट का निर्माण किया है़ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद के 54 बूथों के इवीएम वज्रगृह में बंद है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें