नगर निकाय चुनाव . पहले चरण में 100 निकायों में 64% से अधिक वोट
Advertisement
भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश
नगर निकाय चुनाव . पहले चरण में 100 निकायों में 64% से अधिक वोट समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर : नगर िनकाय चुनाव के िलए रविवार को वोिटंग हुई. इस दौरान पूरे उत्तर िबहार में कुछ स्थानों को छोड़ कर मतदान शांितपूर्ण रहा. समस्तीपुर में भी कुछ स्थानों पर झपड़ हुई. इसकी वजह से वार्ड नंबर 11 के बूथ […]
समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर : नगर िनकाय चुनाव के िलए रविवार को वोिटंग हुई. इस दौरान पूरे उत्तर िबहार में कुछ स्थानों को छोड़ कर मतदान शांितपूर्ण रहा. समस्तीपुर में भी कुछ स्थानों पर झपड़ हुई. इसकी वजह से वार्ड नंबर 11 के बूथ नंबर एक पर िफर से सोमवार को मतदान का फैसला िलया गया. दलसिंहसराय में फरजी वोट को लेकर पुिलस पर पथराव िकया गया. यहां कई स्थानों पर इवीएम खराब होने की सूचना भी आयी, िजसकी वजह से देर से मतदान शुरू हुआ.
सीतामढ़ी में मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप में तीन लोगों को िगरफ्तार िकया गया. अलावा पूर्व उपसभापति, तीन प्रत्याशियों समेत सौ लोग हिरासत में लिये गये. बाद उन्हें छोड़ दिया गया. मोितहारी में एक दो स्थान से झड़प की खबर आयी. वार्ड 16 में िनवर्तमान पार्षद व प्रत्याशी अमन िसंह के बीच झड़प हुई.
भीषण गरमी व…
दोनों को पुिलस ने िहरासत में ले िलया. यहां मोितहारी, सुगौली, रक्सौल, अरेराज व चकिया में वोिटंग हुई. बेितया िजले में शहर समेत पांच िनकायों के चुनाव में लोगों ने बढ़चढ़ कर वोट डाला. बेितया के वार्ड – पांच प्रत्याशी के परिजन की िपटाई का आरोप पुिलस पर लगा. पुिलस का कहना था िक वह बूथ के अंदर जाकर वोटडलवा रहे थे. मधुबनी में पूरी तरह से शांितपूर्ण मतदान रहा. यहां पिछले चुनाव के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई थी, लेिकन इस बार पूरी तरह से मतदान शांितपूर्ण रहा. मधुबनी के अलावा झंझारपुर ,
जयनगर व घोघरडीहा में वोिटंग हुई.
दरभंगा में शहर के वार्ड सात में नगर विधायक संजय सरावगी व पूर्व महापौर अोमप्रकाश खेड़िया के बीच नोकझोंक. वार्ड 29 में दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हुई, इसके विरोध में सड़क जाम िकया गया.
मुजफ्फरपुर में पूर्व डिप्टी मेयर िनसारुद्दीन उर्फ छोटे समेत 17 गिरफ्तार को गड़बड़ी के आरोप में िगरफ्तार िकया गया. वार्ड 48 के दुर्गा स्थान बूथ पर पुलिस पर फेंका पत्थर फेंका गया. शहरी इलाके में वोटरों में बांटने के िलए रखे गये दस हजार से ज्यादा रुपये बरामद िकये गये. वार्ड-36 की प्रत्याशी के घर पर मिली वोटर परची की सॉफ्ट कॉपी. चार जगह खराबी के कारण इवीएम बदलनी पड़ी, जहां कुछ देर के िलए मतदान बािधत हुआ.
51,320 मतदाता 132 उम्मीदवार 29 वार्ड
आइसीयू में भरती 70 साल के लक्ष्मण ने िजद करके डाला वोट, मतदान के बाद हुआ िनधन
बेतिया. इसे लोकतंत्र का प्रताप ही कहेंगे, जो अंितम घड़िया िगन रहे व्यक्ति में भी जीवन का संचार कर देता है. नगर िनकाय चुनाव के दौरान बेितया में यही देखने को िमला. 70 साल के लक्ष्मण प्रसाद पोद्दार काफी िदनों से लीवर व िकडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें इलाज के िलए आइसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों के लाख प्रयास के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. वार्ड -24 के रहनेवाले लक्ष्मण को यह पता था िक 21 मई को वोिटंग होगी. शहर में नयी सरकार बनेगी. इसके िलए उन्होंने 20 मई को ही वोट डालने के
आइसीयू में भरती
परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर िदया. पहले तो परिजनों को लगा िक इस हालत में वो लक्ष्मण को लेकर कैसे बूथ तक जायेंगे, लेिकन उन्होंने वोट डलाने की िजद की और कहा िक जब तक वोिटंग नहीं कर लूंगा खाना नहीं खाऊंगा. लक्ष्मण की िजद के आगे
परिजनों को झुकना पड़ा. उन्हें एंबुलेंस से लेकर पुत्र प्रकाश पोद्दार लालबाजार स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल िस्थत बूथ में पहुंचे. वहां लक्ष्मण ने मतदान िकया. इसके बाद खाना खाया और खाने बाद सो गये. इसी दौरान उनका िनधन हो गया. जैसे ही लक्ष्मण के िनधन की खबर फैली सब लोग स्तब्ध रह गये. कुछ लोगों का कहना था िक लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में शािमल होने के िलए ही वह िजंदा थे. लक्ष्मण भी जाते-जाते लोगों के सामने एक नजीर पेश कर गये.
वाेटिंग प्रतिशत
सबसे अधिक 70.84% मतदान कटिहार जिले में, तो सबसे कम 56% मतदान सारण में
पटना. राज्य में रविवार को पहले चरण के नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप के बावजूद 64 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इस चरण में 100 नगर निकायों में मतदान कराया गया है. सर्वाधिक 70.84 फीसदी मतदान कटिहार जिले में, तो सबसे कम 56 फीसदी मतदान सारण जिले में हुआ. सभी वार्डों की मतगणना मंगलवार को करायी जायेगी. दो वार्डों में सोमवार को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा आरा नगर निगम के एक वार्ड में एक प्रत्याशी की मृत्यु के बाद वहां का मतदान स्थगित कर दिया गया है. मतदान के दौरान 769 लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में भागलपुर के वार्ड संख्या 46 के बूथ नंबर आठ पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगानेवाला रितु राज कुमार भी शामिल है.
मंगलवार को होगी मतगणना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement