मौसम. बाजितपुर व इंद्रवारा में ओला ने बरपाया कहर, फसलों को नुकसान
Advertisement
दर्जनों लोग जख्मी, कई घर क्षतिग्रस्त
मौसम. बाजितपुर व इंद्रवारा में ओला ने बरपाया कहर, फसलों को नुकसान मोरवा : काल बनकर आयी ओलावृष्टि ने कई लोगों को बेघर कर दिया. बाजितपुर करनैल के रामपरी देवी, पार्वती देवी, महेंद्र देवी, अंजू कुमारी, वशिष्ठ राम, संजू देवी, मुनचुन राम, सविता देवी, बौएलाल राय, शर्मिला देवी, पूनम देवी, चंदेश्वर राम, इंद्रवारा में जीतेंद्र […]
मोरवा : काल बनकर आयी ओलावृष्टि ने कई लोगों को बेघर कर दिया. बाजितपुर करनैल के रामपरी देवी, पार्वती देवी, महेंद्र देवी, अंजू कुमारी, वशिष्ठ राम, संजू देवी, मुनचुन राम, सविता देवी, बौएलाल राय, शर्मिला देवी, पूनम देवी, चंदेश्वर राम, इंद्रवारा में जीतेंद्र कुमार राय, रवींद्र राय, इंद्रदेव राय, कारू राय, राजो राय, रामदुलारी देवी, मो मुस्ताक, संतोष राय, शिवालक राय, बनबीरा में गीता देवी आदि समेत दर्जनों लोग घायल हो गये. इसमें से कुछ का इलाज मोरवा पीएचसी तो कुछ का पीएमसीएच पटना व डीएमसीएच दरभंगा में हो रहा है. बाजीतपुर करनैल व इंद्रवारा में अधिकतर मकान रहने लायक नहीं रहा.
बनबीरा, लरूआ, चकपहाड़, सारंगपुर पूर्वी समेत अन्य पंचायतों में भी आंशिक नुकसान हुए. दिलीप कुमार साह, शोभा राय व विपिन कुमार साह के वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. बाजितपुर में पीपल का पेड़ पटोरी समस्तीपुर मुख्य सड़क पर गिर गया. बिजली के तार और पोल गिरने से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. हालांकि, प्रशासन ने पीड़ित लोगों का सर्वे करना शुरू कर दिया है.
सीओ इरशाद अहमद, ओपी अध्यक्ष सुरेश मिश्र, रवींद्र सिंह, पंसस धर्मेंद्र कुमार आर्य, सर्वेंदु शरण आदि ने मौके का जायजा लेते हुए लोगों से धैर्य से काम लेने की अपील की. विधायक विद्यासागर निषाद ने लोगों से हर संभव मदद की बात कही है. प्रमुख स्मिता शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, इंद्रवारा की मुखिया कुमारी वंदना, पंसस धर्मेंद्र कुमार आर्य, लरूआ की मुखिया प्रियंका प्रिया, बनबीरा के मुखिया नारायण शर्मा, पैक्स अध्यक्ष दीपक चौधरी, सारंगपुर पूर्वी के मुखिया मनोज पटेल, निकसपुर की मुखिया पूजा देवी, बाजीतपुर करनैल की मुखिया अनीता देवी, मुन्ना कुमार राय, सर्वेंदु कुमार शरण, प्रेमसागर निषाद ने प्रशासन से भरपूर मुआवजा और राहत सामग्री देने की मांग की है.
ताजपुर में ओलावृष्टि से लोगों और किसानों को व्यापक क्षति पहुंची है. माधोपुर दिघरुआ में लोगों के एस्बेस्टस व खपड़ैल मकान की छत टूट गयी. समीद, असगर अली, धनराज महतो, सुभान, अरविंद सिंह, दलबीर रजक, विकेश राय, मदन पासवान, दुखन पासवान, तारे, तौफीक आलम आदि प्रभावित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement