समस्तीपुर : डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक समाहरणालय सभागार में गुरुवार को हुई. बैठक में ऑपरेशन दखलदेहानी, अभियान बसेरा, भू अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, दाखिल खारिज, वास भूमि, महादलितों को भूमि की उपलब्धता, विधि मामले, जनशिकायत आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनहित में जवाबदेही के साथ ससमय निष्पादित करें. उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा वृद्धि करने को कहा.
Advertisement
बस की छत पर यात्रियों को बैठाने पर परमिट होगा रद्द
समस्तीपुर : डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक समाहरणालय सभागार में गुरुवार को हुई. बैठक में ऑपरेशन दखलदेहानी, अभियान बसेरा, भू अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, दाखिल खारिज, वास भूमि, महादलितों को भूमि की उपलब्धता, विधि मामले, जनशिकायत आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित […]
सिंघिया खुर्द, चकमेहसी, सरायरंजन, पटोरी, उजियारपुर, बेलसंडी तारा स्थलों पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया. लोक सेवा अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही के साथ काम करने को कहा. लोक शिकायत निवारण के समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत 119, रोसड़ा में 134, पटोरी में 43 तथा दलसिंहसराय में 17 परिवाद लंबित हैं.
अंचलों में अनुपालन के लिए सर्वाधिक लंबित आवेदन विभूतिपुर में 55, हसनपुर में 30, समस्तीपुर में 25, पूसा में 20, मोरवा में 20 आवेदन लंबित हैं. निबंधन कार्यालय की समीक्षा में डीएम ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए फ्लैक्स, बैनर द्वारा प्रचार-प्रसार करें. मोटरवाहन निरीक्षक को वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा ओवरलोडिंग दूर करने के लिए कठोर कार्रवाई करने को कहा. बस की छत पर यात्रियों को बैठाने की शिकायत पायी जाती है. इसे रोकने के लिए न्यूनतम 10 बसों पर नियामानुकूल कठोर कार्रवाई करने को कहा. इसके लिए परमिट रद्द करने की भी कार्रवाई करने को कहा गया है.
पटोरी सीओ से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण : राजस्व संग्रहण, अभियान बसेरा, थाना भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं करने के कारण अंचलाधिकारी पटोरी को जवाब-तलब किया गया है. समीक्षा में पाया गया कि दलसिंहसराय, रोसड़ा, विद्यापतिनगर, उजियारपुर, मोहनपुर, हसनपुर का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. इन अंचलों के सीओ से चेतावनी दी गयी है. नीलाम पत्र वाद के संदर्भ में कहा गया कि सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर हरेक थानांतर्गत पांच बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर वारंट निर्गत करते हुए कॉपी जिला नीलाम शाखा को दें. भूमिहीन महादलितों को वास योग्य भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर केडी प्रौज्जवल,रोसड़ा के कुंदन कुमार, दलसिंहसराय के विष्णुदेव मंडल सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी व कई जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement