समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर मेंएकछात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला प्रकाश में आयाहै. मृतका बीए पार्ट थ्री की छात्रा बतायी जा रही है. पुलिस ने छात्रा का शव रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
छात्रा की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम गांव की रहने वाली सन्नू कुमारी के रूप में हुई है.मृतकाके शव को कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. मृतका के पिता ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर बताया कि कॉलेज से संबंधित कार्य को लेकर मिथिला विश्वविद्यालय जाना होगा और उसने साथ चलने के लिए अपने पिता को घर से आने को कहा था.इसकेबाद पिता ब्रजेश जब घर आए और बेटी नहींदिखीं तो उन्होंने उसकी कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक सभी जगह तलाश की लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं लगा.
जिसके बाद स्थानीय थाना में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस मामले में कुछ कर पाती उससे पूर्व ही छात्रा का शव बरामद किया गया. लड़की के पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की बात कही है. इस मामले में तीन युवकों पर पटोरी थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.