21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू

दुर्गापूजा. रावण दहन के साथ शांतिपूर्ण दशहरा संपन्न जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में कार्यक्रम डीएम प्रणव कुमार ने लोगों से किया सत्य पर चलने का आह्वान समस्तीपुर : शहर से सटे जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में दशवमी के अवसर पर रावण विध्वंश समारोह को आयोजन किया गया. जिला दशहरा कमेटी के […]

दुर्गापूजा. रावण दहन के साथ शांतिपूर्ण दशहरा संपन्न

जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में कार्यक्रम
डीएम प्रणव कुमार ने लोगों से किया सत्य पर चलने का आह्वान
समस्तीपुर : शहर से सटे जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में दशवमी के अवसर पर रावण विध्वंश समारोह को आयोजन किया गया. जिला दशहरा कमेटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में रावण दहन को देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है.
उन्होंने लोगों से सत्य पर चलने का आह्वान किया. मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने लोगों से सत्य पर चलने का आह्वान करते हुए लोगों को दशहरा की शुभकामना दी. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह, सदर डीएसपी तनवीर, एसडीओ के डी प्रौज्जवल, बीडीओ भुवनेश्वर मिश्रा आदि भी मौजूद थे.
मौके पर अतिथियों ने झांकी में शामिल राम,लक्ष्मण,सीता, हनुमान आदि को माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद राम ने रावण के पुतले में तीर मार कर रावण दहन की शुरुआत की. रावण दहन के साथ ही तेज पटाखों की आवाज से वातावरण उत्सवी बन गया. लोग जस श्री राम का नारा लगाने लगे. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि फील्ड के चारों ओर डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने रावण दहन कार्यक्रम का
आनंद लिया है.
यह कमेटी 51वां आयोजन था. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला दशहरा कमेटी के मुकेश कटारिया,काके तनेजा, विनोद कुमार तनेजा, मनोज कुमार जायसवाल,रघुनाथ राय, आदि ने अहम भूमिका निभायी.
सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध : भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. बैरिकेडिंग व पुलिस की तैनाती की गयी थी.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति सुरक्षा की कमान कुछ संभाल रहे थे. फील्ड के अलावा आने-जाने वाले रास्तों पर भी भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी.
मंच पर पहुंचे राम, लक्ष्मण व हनुमान का अभिनंदन करते डीएम प्रणव कुमार, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन व अन्य.
रावण दहन देखने को हाउसिंग बोर्ड मैदान में उमड़ी भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें